आपने देखा होगा कि कुछ इलेक्ट्रिक पिन में इस तरह के कट होते हैं लेकिन सवाल यह है कि यह कट आखिर क्यों होते हैं? हालांकि ऐसे कट सभी तरह की पिन में नहीं होते हैं बल्कि पीतल से बनी पिन पर ही होते हैं |
हमारे घर में जितनी भी इलेक्ट्रिक आइटम होते हैं उनको बिजली की जरूरत होती है और बिजली सप्लाई करने के लिए उन मशीन से इलेक्ट्रिक पिन जुड़ी होती है |
पीतल बिजली का एक बहुत अच्छा सुचालक है जब और जब बिजली उस पीतल से होकर गुजरती है तो पीतल की पिन गर्म हो जाती है और जब कोई चीज गर्म होती है तब वह फैलने लगती है और यदि पीतल की पिन फैल जाए तो वह प्लग में फिट हो जाएगी और बाहर नहीं निकलेगी उस पिन में कट होने की वजह से पीतल की पिन को फैलने की जगह मिल जाती है और पिन प्लग में फंसती नहीं है |
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए आप juristExam.com पर प्रति दिन विजिट करें |
Why is there a small cut in the electric pin?