✍️एक किसान की कहानी
एक बहुत मेहनती किसान था वह बहुत मेहनत से अपने खेत की रक्षा करता था, बीज बोता था, फसल उगाता था, उसको काटता था और पैसे कमाता था.
बड़ा ईमानदार था वह अपने काम के अंदर लेकिन धीरे-धीरे उसका खेत बहुत बड़ा हो गया.
बहुत पैसे उसने कमा लिया तो आसपास की जमीन भी उसने खरीद लिया.
अब उसको किसी के सपोर्ट की ज़रूरत थी.
अब उसको लगा मेरे अकेले से इतना ढेर सारा काम नहीं होगा तो मुझे किसी ना किसी को काम पर रखना होगा.
उस किसान ने बहुत सारे लोगों का इंटरव्यू लिया.
किसान ने लोगों से पूछा कि आपको एग्रीकल्चर के बारे में क्या नॉलेज है यानी आपको खेती-बाड़ी का कौन-सा काम आता है.
तो सब लोगों ने उसको अलग-अलग जवाब दिए.
उसको किसी का जवाब समझ नहीं आया तो उसने सभी को मना कर दिया.
किसान ने एक लड़के से सवाल किया कि इस काम में क्या करोगे और इस काम को कैसे करोगे.
तो उस लड़के ने बड़ा अटपटा जवाब दिया किसान को समझ में नहीं आया पर उसके अटपटे जवाब के कारण उस लड़के को काम पर रख लिया.
किसान ने सवाल किया आप क्या करोगे उस लड़के ने जवाब दिया जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मैं सो जाऊंगा (I Can Sleep When The Wind Blows).
किसान को समझ में नहीं आया लेकिन उसके इस अटपटे जवाब के कारण उसको रख लिया.
अब इसका क्या मतलब है आगे देखते हैं.
अब वह दोनों खेत की रक्षा करने लगे और वह लड़का किसान को कामों में मदद करने लगा.
एक बार रात को किसान दौड़ते-दौड़ते उस लड़के को ढूँढा.
और किसान दौड़ते-दौड़ते गया क्योंकि बहुत तूफान आ गया किसान को लगा कि मेरी फसल खराब हो जाएगी और जितने भी जानवर है वह भाग जाएंगे.
किसान उस लड़के के पास गया तो वह लड़का सो रहा था.
किसान ने देखा कि यह वह लड़का सो रहा था.
किसान ने अपने मन में कहा कि देखो इस पागल आदमी को सो रहा है इसको तो खेतों की रक्षा करनी चाहिए जानवरों को सही तरीके से बाँधना चाहिए.
लेकिन किसान अंदर गया तो वह आराम से सो रहा था.
किसान ने उस लड़के से कहा उठ तुझे पता नहीं तेरा काम क्या है.
उस लड़के ने कहा मैंने तो कहा ही था जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मैं सो जाऊंगा (I Can Sleep When The Wind Blows).
किसान ने कहा यह पागल बेवकूफ आदमी कहाँ मेरे पल्ले पड़ गया.
मैं खुद ही कर लेता हूँ यह जब तक जागेगा तब तक तो मैं काम खत्म कर लूंगा.
वह किसान फटाफट जाकर देखा जितने भी उस के जानवर थे वह सब बिल्कुल सही तरीके से उस लड़के ने पहले से बाँधकर रखे हुए थे.
और जितनी फसल थी उस लड़के ने उसकी अच्छी तरह से चौकीदारी करके पहले से रखी हुई थी.
लड़के ने किसान से कहा कि आप जाकर आराम से सो जाओ मैंने काम पहले से कर रखा है.
जब बहुत तेज हवा चलेगी तो मैं सो जाऊंगा (I Can Sleep When The Wind Blows) किसान को समझ में आया कि इसका बड़ा ही आसान मतलब यह था कि " जब परेशानी आएगी तब काम करने की ज़रूरत नहीं है काम उस से पहले करके रख लेना चाहिए."
और बहुत सारे लोगों का भी किसान जैसा ही मामला है जब मुसीबत आती है तभी काम करते हैं.
लेकिन हमें भी उस लड़के की तरह मुसीबत आने से पहले ही काम कर लेना चाहिए.
Daily Motivational Thoughts and Life Quotes.
️The story of a farmer
He was a very hardworking farmer, he worked very hard to protect his field, sow seeds, grow crops, harvest it and earn money.
He was very honest in his work but gradually his farm became very big.
When he earned a lot of money, he also bought the surrounding land.
Now he needed someone's support.
Now he felt that if I alone would not do so much work, then I would have to hire someone or the other.
That farmer interviewed many people.
The farmer asked the people what knowledge do you have about agriculture, that is, what kind of work do you do in agriculture.
So everyone gave him different answers.
If he did not understand the answer of anyone, then he refused everyone.
The farmer asked a boy that what will you do in this work and how will you do this work.
So that boy gave a very strange answer, the farmer did not understand, but because of his strange answer, hired that boy.
The farmer asked what would you do, the boy replied that when the wind blows very strong, I will sleep (I Can Sleep When The Wind Blows).
The farmer did not understand but kept him because of his awkward answer.
Now let's see what this means next.
Now both of them started protecting the field and that boy started helping the farmer in the works.
Once in the night, the farmer ran and found that boy.
And the farmer went running because a lot of storm came, the farmer felt that my crop would be spoiled and all the animals there would run away.
When the farmer went to the boy, the boy was sleeping.
The farmer saw that this boy was sleeping.
The farmer said in his mind that look, this madman is sleeping, he should protect the fields, animals should be tied properly.
But when the farmer went inside, he was sleeping comfortably.
The farmer said to the boy, get up, you do not know what your work is.
The boy said that I had said that when the wind blows very strong, I will sleep (I Can Sleep When The Wind Blows).
The farmer said where did this crazy stupid man fall for me.
I do it myself, by the time I wake up, I will finish the work.
The farmer immediately went and saw that all his animals were tied in the right way by that boy beforehand.
And the amount of the crop that the boy had well guarded it and kept it in advance.
The boy told the farmer that you go to sleep comfortably, I have already done the work.
I Can Sleep When The Wind Blows Needed."
And many people also have the same case as farmers, they work only when trouble comes.
But we should also act like that boy before trouble comes.
Daily Motivational Thoughts and Life Quotes.