1. संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? उतर -राष्ट्रपति 2. एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ? उतर - क्रिकेट 3. वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ? उतर - ओजोन 4. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? उतर -अजमेर 5. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ? उतर -कलिंग युद्ध 6. भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ? उतर - भारतीय रिज़र्व बैंक 7. सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ? उतर -हैदराबाद 8. भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ? उतर - ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल) 9. संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ? उतर - नील 10. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ? उतर --40 डिग्री 11. कांसा किसकी मिश्रधातु है ? उतर - तांबा और टिन 12. दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? उतर -क्रिकेट 13. LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? उतर -Liqified Petroleum Gas 14. गीता रहस्य पुस्तक किसने लिखी ? उतर - बाल गंगाधर तिलक 15. राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ? उतर - एक-तिहाई 16. अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ? उतर - चार वर्ष 17. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ? उतर -काली मिट्टी 18. लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ? उतर - लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण 19. भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ? उतर -51% 20. भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ? उतर -झूम खेती
top of page
Forum
JuristExam Forum for job seekers is a valuable platform for sharing insights, advice, and opportunities. It connects you with industry peers, potential employers, and mentors. Active participation can help you gain insider knowledge, receive feedback on your resume, and discover job openings, enhancing your overall job search experience.
bottom of page