आईआईएम रांची (IIM Ranchi)- यहां 12वीं के बाद सैट स्कोर (#SAT_Exam) या आईपीमैट इंदौर (#IPMAT_Indore) के आधार पर एडमिशन मिलता है। सैट परीक्षा साल में पांच बार (मार्च, मई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर) में होती है। आप इसके स्कोर के आधार पर आईआईएम रांची की वेबसाइट iimranchi.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इस साल 120 सीटों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख #30_जून है।
