★ ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (East Coast Economic Corridor) के विकास में कौन सा बहुपक्षीय बैंक भारत का प्रमुख भागीदार है?
= एशियाई विकास बैंक (ADB)
★ यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - ऑस्ट्रेलिया
★ महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की-5 लाख रुपये
★ अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून
★ केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए जितने करोड़ रुपये की मंज़ूरी दे दी है-14,775 करोड़ रुपये
★ केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है- आयुध निर्माण बोर्ड
★ डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission) का नोडल मंत्रालय कौन सा है?
= पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
★ भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है- सत्या नडेला
★ हाल ही में सुर्ख़ियों में रही रही ‘डेटा लेक’ (Data Lake) किस संगठन का ऑनलाइन पोर्टल है?
= NHAI
★ विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 जून
★ राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (National Maritime Heritage Complex) किस राज्य में विकसित किया जायेगा?
उत्तर – गुजरात
★ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए जिस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है- सरला विद्या नगाला
★ ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय (BRICS Network University) के लिए भारत का प्रमुख संस्थान (lead institution) कौन सा है?
उत्तर – IIT बॉम्बे