0003 RAJASTHAN GENERAL SCIENCE
1- Eustachian Tube is located in which part of human body?
यूस्टोकी नालिका मानव शरीर के किस भाग में स्थित होती है?
- Nose/नाक
- Ear/कान
- Eyes/आंख
- Throat/गला
2- भारत की महिला पहलवान रितु फोगाट ने सिंगापुर में लगातार कौन सी बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
India's female wrestler Ritu Phogat has won the title of Mixed Martial Arts Championship for the first time in Singapore?
- पहली बार
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
3- राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में, निम्नलिखित में से किसका कार्यकाल सबसे लंबा रहा है?
Who among the following has the longest tenure as the Chairman of the Rajasthan Public Service Commission?
- मोहम्मद याकूब
- यतीन्द्र सिंह
- सी.आर. चौधरी
- डी एस. तिवाड़ी
4- निम्न में से कौनसा एक राज्य मानव अधिकार आयोग का कार्य नहीं है?
Which one of the following is not a function of the State Human Rights Commission?
- मानव अधिकार के उल्लंघन की स्वेच्छा से जाँच
- मानव अधिकारों का उल्लंघन करने वालों को सजा देना
- किसी जेल को देखना
- मानव अधिकारों की सुरक्षा का पुनरावलोकन करना
5- घोसुण्डा बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?
On which river is the Ghosunda dam built?
- कोठारी
- मोरेल
- गम्भीरी
- बेड़च
6- रोहताशगढ़ किले का निर्माण किनके द्वारा करवाया गया?
The Rohtashgarh Fort was built by
- शेरशाह सूरी
- बाबर
- अकबर
- जहांगीर
7- राजस्थान में अभ्रक की ईंट बनाने का कारखाना है?
Asbestos brick making factory in Rajasthan?
- जयपुर
- भीलवाड़ा
- उदयपुर
- कोटा
8- राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह है
Bhishma Pitamah of Journalism in Rajasthan
- मुन्नी जीत विजय
- विजय सिंह पथिक
- पंडित झाबरमल शर्मा
- इनमें से कोई नहीं
9- अलाउदीन ने राजस्थान में सर्वप्रथम किस स्थान पर अधिकार किया?
At which place did Alauddin occupy the first place in Rajasthan?
- चित्तौड़गढ़
- रणथम्भोर
- जालौर
- अजमेर
10- In IT, means that the data available in the database in both accurate and consistent.
आई.टी. में‚_____का अर्थ है कि डाटाबेस में उपलब्ध डाटा सही और संगत पूर्ण है?
- Data Availability/डाटा अवेलिबिलिटी
- Data Security/डाटा सिक्योरिटी
- Data Integrity/डाटा इन्टेग्रीटी
- Data Binding/डाटा बाईंडिंग
11- The hormone that stimulates heart beat is ?
हृदय की धड़कन को उत्तेजित करने वाला हार्मोन कौन-सा है?
- Gastrin/गैस्ट्रिन
- Glycogen/ग्लाईकोजन
- Dopamine/डोपामाइन
- Thyroxine/थाईरॉक्सिन
12- किस राज्य सरकार ने हाल ही में पास हुए वकीलों को एक मासिक वजीफा प्रदान करने के लिए युवा अधिवक्ता कल्याण कोष की शुरुआत की है?
Which state government has launched the Youth Advocates Welfare Fund to provide a monthly stipend to recently passed lawyers?
- दिल्ली/Delhi
- महाराष्ट्र/Maharashtra
- तमिलनाडु/Tamil Nadu
- ओडिशा/Odisha
13- राज्य में बिजली के मीटर बनाने के लिए प्रसिद्ध फैक्ट्री है ?
The state is famous for making electric meters?
- मान इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन, जयपुर
- कैप्टन मीटर कंपनी, जयपुर
- जयपुर मेटल्स एंड इलेक्ट्रीकल्स, जयपुर
- राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन, जयपुर
14- इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बोस्टन (IIFFB) 2020 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया ?
Who was honored with the Lifetime Achievement Award 2020 at the India International Film Festival Boston (IIFFB) 2020
- राजेश खन्ना/Rajesh Khanna
- शक्ति कपूर/Shakti Kapoor
- ऋषि कपूर/Rishi Kapoor
- ओम पूरी/Om Puri
15- Commonly used abbreviation SEO in computer science stands for ?
कंप्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला संक्षिप्त नाम एसईओ क्या है ?
- System Engine Optimization सिस्टम इंजन ऑप्टीमाइजेशन
- Search Engine Optimization सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन
- Structured Engine Optimization स्ट्रक्चर्ड इंजन ऑप्टीमाइजेशन
- Single Engine Optimization एकल इंजन ऑप्टीमाइजेशन
16- राजस्थान के किस ज़िले में गुड़गाँव नहर से सिंचाई होती है ?
In which district of Rajasthan is the Gurgaon Canal irrigated?
- झुंझुनू
- धौलपुर
- सीकर
- भरतपुर
17- किस ज़िले की आकृति घोड़े की नाल जैसी है ?
Which district has a horseshoe shape?
- उदयपुर
- भीलवाड़ा
- चितोड़गढ़
- चूरू
18- मेजा बांध राजस्थान में कोनसी नदी पर बनाया गया है?
Meja dam is built on which river in Rajasthan?
- कोठारी
- बनास
- लूनी
- सुकड़ी
19- राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाले महीने कौन से हैं ?
What are the most rainy months in Rajasthan?
- मई-जून
- जुलाई-अगस्त
- जून-जुलाई
- अगस्त-सितंबर
20- बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय आयोग का मुख्यालय स्थित है ?
The headquarters of the National Commission for the Protection of Child Rights is located at
- बेंगलुरु
- जयपुर
- हैदराबाद
- नई दिल्ली
Recent Posts
See AllTitle: Empowering Education: Unleash Your Curiosity on Our Question and Answer Blog Our question and answer education blog is a haven for...
You can earn #money on #JuristExam by sharing your knowledge and experience with the help of JuristExam Space Program and JuristExam...
Comments