top of page

How to create UPI account || How to do payment via UPI || How to set UPI pin |यूपीआई आईडी (UPI ID )

How to create UPI account || How to do payment via UPI || How to set UPI pin |know all things about UPI यूपीआई आईडी (UPI ID ) क्या होता है?



आज हम आपको बताने जा रहे हैं यूपीआई आईडी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
१.UPI आईडी क्या है

गूगल पे / फोन पे / पेटीएम जैसे ऐप को यूज करते हैं UPI ID के बारे में पता ही नहीं होता है तब पता चलता है जब हम ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई आईडी #UPI ID का ऑप्शन चुनते हैं यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन चूज करने का ऑप्शन करते हैं वहां आप से कोई भी यूपीआई आईडी डालने के लिए कहा जाता है |

लोगों को अपनी यूपीआई आईडी याद ही नहीं होती है और इसकी वजह यह है कि ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट ऐप यूपीआई आईडी खुद ही जनरेट करती हैं यह इस आईडी पर आपका ध्यान जाता ही नहीं कई मामलों में यूपीआई आईडी की जरूरत नहीं होती है जैसे दोस्तों को पैसे ट्रांसफर करने हो या दुकानदार को पेमेंट करना हो यूपीआई आईडी के बिना भी काम चल जाता है |


क्या आपको पता है यूपीआई पेमेंट सिस्टम को सबसे अलग बनाने वाली चीज यूपीआई आईडी #UPIID है इस आईडी की वजह से आज यूपीआई पेमेंट कितना आसान है यूपीआई पेमेंट की वजह से ही आज आपका खाता सुरक्षित है किसी को बैंक अकाउंट बताने की जरूरत नहीं होती वैसे पैसा लेने के लिए खाता नंबर और आईएफएससी कोड बताने से बेहतर है कि आप अपना यूपीआई आईडी बता दें यूपीआईआईडी को याद रखना काफी आसान है |


२. यूपीआई आईडी कैसे बनती है

जब भी आप किसी यूपीआई ऐप में रजिस्टर करते हैं आपका यूपीआई आईडी अपने आप बन जाता है जिस जिस यूपीआई ऐप में रजिस्टर करेंगे एक नया यूपीआई आईडी बन जाएगा रजिस्टरकरने के दौरान जो आपको यूपीआई आईडी मिलेगा वह और किसी के पास नहीं होगा ज्यादातर ऐप तो आपके मोबाइल नंबर के ही आधार पर आपकी यूपीआई आईडी बनाते हैं कुछ ऐप है जो आपको अपने हिसाब से यूपीआई आईडी बनाने का मौका देते हैं वैसे आप आगे यूपीआई आईडी को बदल भी सकते हैं आपको इसका भी तरीका बताएंगे |


३. यूपीआई आईडी फॉरमैट


जैसे ईमेल इस्तेमाल करने के लिए ईमेल एड्रेस की जरूरत होती है उसी प्रकार से यूपीआई ऐप इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई आईडी की जरूरत होती है ई-मेल का इस्तेमाल करके आप किसी को भी मैसेज कर सकते हैं उसी प्रकार यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं इतना ही नहीं आप यूपीआई ऐड्रेस डालकर किसी से पैसे की मांग भी कर सकते हैं | यूपीआई ऐड्रेस भी ईमेल एड्रेस के जैसा ही होता है जैसे पेटीएम ऐप में रजिस्टर करने पर आपका यूपीआई आईडी एक्स वाई जेड एट द रेट पेटीएम ( XYZ@payatm)


४. यूपीआई आईडी का बैंक अकाउंट से रिश्ता क्या है


सभी यूपीआई आईडी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होते हैं अगर किसी ऐप में आपने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक करा रखे हैं तो यूपीआई आईडी किसी एक डिफॉल्ट अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा वैसे आप चाहें तो डिफॉल्ट बैंक अकाउंट बदल भी सकते हैं बैंक अकाउंट लिंक होने की वजह से जब भी कोई यूपीआई आईडी पर लिखकर पैसे भेजता है तो लिंक बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं |


५. यूपीआई आईडी कैसे पता लगाएं


आइए दोस्तों अब मुद्दे पर आते हैं आपको बता रहे हैं की UPI आईडी का पता कैसे लगाएं अच्छी बात तो यह है इसको पता करना ज्यादा मुश्किल नहीं है और इसका शॉर्टकट तरीका भी है अपनी यूपीआई आईडी जानने के लिए आपको अपने यूपीआई एप को खोलना होगा आपको अपने अकाउंट के माय प्रोफाइल (My profile) या माय आईडी (My Id) सेक्शन में ही यूपीआई आईडी मिल जाएगी बहुत सारे ऐप में फ्रंट पेज पर ही यूपीआई आईडी लिखा होता है।


तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिलेटिव को भी फॉरवर्ड करें और हमारे मैसेज को लाइक और सब्सक्राइब करें |


आप को यह लेख कैसा लगा कमेंट करके बताएं


यदि आप पहले दिन से Google Adsense के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो JuristExam.com पर ब्लाग लिखें।।




26 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page