top of page
Writer's picturejuristExam

PCS पत्नी

यह जो आज कल PCS पत्नी को बार बार प्रचारित किया जा रहा है, यह सब प्रोपेगेंडा है। हां माना कि ऐसा कोई मामला आ गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अब सब लड़कियों या बहुओं के ऊपर शंका किया जाए यह सब एक मानसिक संकीर्ण विचारधारा सेट की जा रही है। ताकि जो पिछड़े, शोषित, दलित, वंचित और गरीब जमात के लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रहे है। वह पारिवारिक तौर पर कमजोर हो जाएं और विरोधियों को एक अच्छा मौका फिर से मिलने लगे तभी इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाया जा रहा है। नेशनल मीडिया द्वारा बार-बार स्कोर दिखाया जा रहा है, ताकि पिछड़ों के दिमाग में एक मानसिक संकीर्ण विचारधारा पैदा हो जिससे वह अपनी बहू बेटियों को बाहर जाकर शिक्षा के क्षेत्र में तैयारी ना करा सके।

खासतौर पर बड़ी नौकरिया तब मिलती हैं जब उम्र 25 या 30 प्लस हो और इस उम्र में अक्सर बेटियों का विवाह हो जाता है और वह दूसरे के घर की बहू बन जाती है इसीलिए इस मुद्दे को व्यापक तौर पर उठाया जा रहा है ताकि लोग अपनी पत्नी या बहू के ऊपर हमेशा शंका की दृष्टि बनाए रखें और उन्हें बाहर बड़ी नौकरियों की तैयारी के लिए ना भेजें।

अतः आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि अपने बच्चों पर विश्वास रखें चाहे बेटा हो या बेटी या फिर पत्नी हो या बहू, अगर काबिलियत है तो उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अवसर अवश्य प्रदान करें।

कुछ महिलाओं के चक्कर में प्रतिभाशाली महिलाओं की शिक्षा ना रोके, उन्हे पढ़ने का अवसर दे हर लडकी सावित्रीबाई फुले जी भी हो सकती है......

यह मेरे अपने विचार हैं।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



हजार में एक केस ऐसा हो जाता है और ऐसा सवर्ण समाज में ज्यादा हो रहा है

पिछले कुछ वर्षों से ओबीसी समाज के कुछ महिलाएं आगे आई हैं

पुलिस प्रशासन में अधिकारी पद पर पहुंची हैं ,जिस पर अभी तक सवर्ण महिलाओं का एकाधिकार था।

इस समय मनु वादियों को मौका मिल गया है इसलिए बार-बार वही खबर दिखाए जा रहे हैं, हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है समाज की महिलाओं को शिक्षित करना है ,

सावित्रीबाई फुले की विचारधारा को आगे बढ़ाना है।

ध्यान रहे परिवार की महिला यदि शिक्षित होगी तो सिर्फ परिवार ही नहीं बहुजन समाज भी, पिछड़ा समाज भी विकास की राह पकड़ेगा

जय सावित्री जय ज्योतिबा


कृपया शेयर करें | जिससे और लोग जागरूक हो सकें

46 views1 comment

Recent Posts

See All

भारत की पहली महिला

भारत की पहली महिला ▶ ओलंपिक पदक जीतने वाली ➭ कर्णम मल्लेश्वरी ▶ एयरलाइन पायलट ➭ दुर्बा बॅनर्जी ▶ अंतरिक्ष में जाने वाली ➭ कल्पना चावला ▶...

1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Guest
Jul 06, 2023
Rated 4 out of 5 stars.

Yes bhai, aap sahi ho

Like
bottom of page