Search
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में ग्रेजुएट & डिप्लोमा इंजीनियर अप्रेंटिस की भर्ती :-
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने ग्रेजुएट & डिप्लोमा इंजीनियर के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है इन्हीं भर्तियों में ग्रेजुएट & डिप्लोमा इंजीनियर के ख़ाली पदों पर भर्ती के लिए 09.11.2020 से आवेदन शुरू हो गए हैं।
जो अभ्यर्थी ग्रेजुएट & डिप्लोमा इंजीनियर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23.11.2020 है।
स्टाइपेंड- 9000 प्रति माह
पदों के विवरण इस प्रकार है
1-इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
2-मैकेनिकल इंजीनियरिंग
3-कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी
4-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5-सिविल इंजीनियरिंग
ग्रेजुएट & डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन की योग्यता, उम्र, वेतन, परीक्षा तिथि एवं चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी सम्पूर्ण जानकारी के लिए 👉 https://recruitment.sac.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
LATEST JOB 2020
BIHAR BSUSC Assistant Professors 2020 REOPEN
IOCL PIPELINE APPRENTICE 2020 (TOTAL POST=482)
UPPSC REGIONAL INSPECTOR (TECHNICAL) 2020 (TOTAL POST=28)
Comments