उ0प्र0 में जनपदवार नोटरी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अंतिम तिथि -22.11.2021
UP Notary Advocate Recruitment उत्तर प्रदेश में बढ़ते न्यायिक कार्य को देखते हुए 5000 और नोटरी अधिवक्ता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यूपी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र ने नोटरी के अतिरिक्त पद आवंटित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी।
नोटरी आवेदन की अंतिम तिथि बढाये जाने के सम्बन्ध में।
अंतिम तिथि -22.11.2021
अधिवक्ता बन्धुओं के लिए खुशखबरी-
उत्तर प्रदेश के न्याय विभाग द्वारा नोटरी अपॉइंटमेंट के लिए नया फॉर्म आया है केवल लीगल प्रैक्टिशनर्स या एडवोकेट भर सकते हैं
नोटरी अधिनियम 1952 (1952 का संख्याक 53 ) की धारा 15 के अंतर्गत बनाए गए नोटरी 1956 (यथा संशोधित )के अधीन उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों /तहसीलों में निम्नलिखित सारणी के अनुसार नोटरी के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु अर्हता रखने वाले विधि व्यवसायगण/ अधिवक्तागण से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
बहुखंडी - डी-1119/सात-न्याय-3-2021-24/2006 - लखनऊ निम्नलिखित सारणी के अनुसार नोटरी के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु ...
नोटरी नियुक्ति के लिए योग्यता
नोटरी नियम 1956 के नियम 3 के अनुसार कोई भी व्यक्ति नोटरी के रूप में नियुक्ति के लिए योग्य होगा
1- व्यक्ति न्यूनतम 10 वर्षों तक भी व्यवसाय किया हो
2-अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित व्यक्ति के लिए न्यूनतम 7 वर्ष तक विधि व्यवसाय किया गया हो
3- महिला जिसने भी व्यवसाय के रूप में न्यूनतम 7 वर्षों तक व्यवसाय किया हो |
4- शारीरिक रूप से विकलांग जिसने भी व्यवसाय के रूप में न्यूनतम 7 वर्षों तक व्यवसाय किया हो |
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र का प्रारूप न्याय विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं नियत प्रारूप पर पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र प्रमुख सचिव,न्याय,उत्तर प्रदेश शासन बहुखंडी भवन सचिवालय लखनऊ के कार्यालय में दिनांक 10 नवंबर 2021 को सायं 5:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे
चयन प्रक्रिया
पात्र आवेदकों को उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ के आहूत साक्षात्कार हेतु नियत तिथि समय व स्थान की सूचना आवेदन पत्र में उल्लेखित आवेदक की ईमेल आईडी पर दी जाएगी |
नोटरी आवेदन की अंतिम तिथि बढाये जाने के सम्बन्ध में।
अंतिम तिथि -22.11.2021
LATEST JOB 2021
Comments