top of page

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , बेटियों को मजबूत बनाओ।

Updated: Jul 20, 2021

: बेटी तुम फूलन बन जाओ,

वर्ना अब न्याय नहीं पाओगी।

खुद के लिए बंदूक उठाओ,

वर्ना अब जी नहीं पाओगी।

हर चेहरा घूरे है तुमको,

तुम ख़ुदको छुपा न पाओगी।

खुद ही मारो गोली इनको,

वर्ना अब तुम पछताओगी।

न कोई सज़ा मिली उनको,

शायद ही दिला तुम पाओगे।

न्याय मिलेगा तुमको जब,

खुद ही तुम दुर्गा बन जाओगी।

क्या कोखें क्या सड़कें तुम,

पल पल नौची ब रोंदी जाओगी।

बीहड़ की देवी बनकर तुम,

तुम जब तक खुद न आओगी।

सब कौरव पांडव धृतराष्ट्र यहां,

तुम लज्जित होती जाओगी।

और ये भी सुन लो कलजुग में,

तुम केशव को न पाओगी।

तुम ही अपना शील संभालो,

क्यों और कब तक पछताओगी।

हम कायर और बेशर्म हुए,

कब तक हमसे उम्मीद लगाओगी।

बेटी तुम फूलन बन जाओ,

वर्ना अब न्याय नहीं पाओगी।

खुदके लिए बंदूक उठाओ,

वर्ना अब जी नहीं पाओगी।


✍️✍️ ।। राहुल कुशवाहा अधिवक्ता उच्च न्यायालय

सम्पर्क सूत्र 👉 9452714702।। ✍️✍️

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
©
  • Instagram
  • Facebook
  • YouTube
  • RSS
  • LinkedIn
  • Twitter
  • Pinterest
  • TELEGRAM
bottom of page